8 teams have directly qualified in the Super 12 for next year's ICC T20 World Cup hosted by Australia. Teams from Afghanistan and Bangladesh are also included in these eight teams. On the other hand, two-time champions West Indies and former winners Sri Lanka will have to play the qualifier round.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी में अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) के लिए 8 टीमों ने सुपर 12 में सीधे क्वालिफाइ कर लिया है. इन आठ टीमों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी शामिल हैं. वहीं दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (west Indies) और पूर्व विजेता श्रीलंका (sri Lanka) को क्वालीफायर राउंड खेलना होगा।
#T20WorldCup2022 #Australia #BangladeshQualifing